मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन…..

0
Spread the love

Patna : गुरुवार को मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी पटना के सभागार में संसदीय गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शित करने के लिए युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा सामाजिक विज्ञान संकाय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार की गई।

इस कार्यक्रम में कक्षा नवम् एवं दशम् के विद्यार्थियों द्वारा संसद के विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य गतिविधियां थी संसद में नये सदस्यों का शपथ ग्रहण, मंत्रिमंडल के नये सदस्यों का परिचय, प्रशकाल, शुन्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव एवं विधायी कार्य आदि।कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के नाम निम्न है-जैश्मिन, शादाब, यशराज, कैफ, युसूफ, जीनत, श्रिया, आलिया, गीतांजली, हलिमा, फारिया, शुभम, शोएब, रेयान, आयशा, अरीबा, बुश्रा, कृष, आदिला, फातिमा आदि।

AIMIM पार्टी ने मो० मुर्तुजा अंसारी को बनाया अपना उम्मीदवार …..

कार्यक्रम में स्पीकर की भूमिका में नफीसा, सचिव जेनेरल अब्दुल्ला तथा उदघोषक जहीन थे। विद्यालय का सभागार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आगंतुक मेहमानों से खचाखच भरा पड़ा था। सभी लोग विद्यार्थियों की प्रतिभा से दंग थे. तथा करतल ध्वनि से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर रहे थे। सभागार में उपस्थित विद्यालय के निर्देशक अरशद अहमद ने अपने अभिभाषण में कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मैं सचमुच सदन में बैठा प्रत्यक्षदर्शी हू. प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल से कार्यक्रम में जीवनंतता ला दी। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुप्रिया चटर्जी ने कहा ऐसी शिक्षाप्रद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए में सामाजिक विज्ञान संकाय के शिक्षकों को बधाई देना चाहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *