मुख्यमंत्री नीतीश के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास…..

Sitamarhi : एक बड़ी खबर नितीश की समाधान यात्रा से जुड़ी हुई सामने आ रही है. जी हां आपको बता दे सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की है. जैसे ही सीएम समाहरणालय के परिचर्चा भवन के पास गए युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दे, युवक की पहचान आफ़ताब आलम के के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार साल 2021 में अफताब के भाई जहांगीर आलम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. परिजनों ने जहांगीर की हत्या अपराधियों द्वारा करने की आशंका भी जताई थी. लेकिन पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बताते हुए मामले को रफा-दफा करार दिया था. जहांगीर आलम का भाई पुलिस की जांच से असंतुष्ट था. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस उसकी बात को नहीं सुन रही थी.
यह भी पढ़े : बचौल ने कहा सुधाकर सिंह है मर्द आदमी, नीतीश कटोरा लेकर विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे……
इसके बाद अफताब ने आत्मघाती कदम उठा लिया. पहले से उसे इस बात की जानकारी थी कि सीएम नीतीश सीतामढ़ी आ रहे हैं. अपनी बात को सीएम तक पहुंचाने के लिए उसे मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. लेकिन समय रहते हैं पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया इस दौरान थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी मच गई.