दूध दही और पनीर से के साथ यह सारी चीजें हो गई महंगी, जाने क्या है लेटेस्ट प्राइस….

Desk: केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी लगाए जाने के बाद से बिहार स्टेट मिल्क ऑपरेशन में प्राप्त दही लस्सी और छात्र के सभी पैक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. आपको बता दे हर घर में इस्तेमाल होने वाले इन आइटम्स को पहले जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया था. लेकिन अब इन सभी पर 5 फ़ीसदी जीएसटी लगा दिया गया है. वहीं भारत की डेयरी कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट की भाव में बढ़ोतरी कर दी है.
बिहार में बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो 200 ग्राम का दही अब 21रुपए में मिलेगा जबकि 400 ग्राम का दही का पैकेट 42 रुपए का है. वही 1 किलो के दही के पैकेट मैं ₹4 की बढ़ोतरी हुई है. वही 500 ग्राम का मट्ठा पाउच अब ₹15 की बजाय ₹16 में मिलेगा. वही 170 का अमूल का लस्सी अब ₹10 की बजाय ₹11 में मिलेगा हालांकि 200 ग्राम वाला लसी अब भी ₹15 में ही लोगों को मिलेगा.
यह भी पढ़े : इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां पति पर लुटाती है बेहद प्यार..
इसके साथ ही 200 ग्राम घी ₹110 की बजाय ₹120 में 50 ग्राम की 280 रुपए में मिलेगा इसके साथ ही मैंगो लस्सी एम एल 140 का दाम बढ़कर ₹10 से ₹12 हो गया है, वहीं सौ ग्राम मैंगो लस्सी अब ₹18 में लोगों को मिलेगा.
लेकिन अगर खुदरा व्यापारी 25 किलो पैक में सामान लाकर उसे खुले में भेजता है तो इस पर जीएसटी नहीं लगेगा. वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अनाज दालें और आटे की एक एक पैकेट जिनका वजन 25 किलोग्राम या 25 लीटर से अधिक है. वह पहले से पैक और लेवल वाली वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आएंगे. वहीं खुदरा बिक्री के लिए जो पैकेट बंद है जैसे कि आटे के 25 किलो की पैकिंग की आपूर्ति पर जीएसटी लगेगा.