कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग है जारी, चौकाने वाले आ सकते हैं परिणाम…..

0
Spread the love

Kurhani : बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. इसको लेकर सुरक्षा के भी काफी इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है वही अभी जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक लगभग 37 % मतदान किया गया है. इस विधानसभा में कुल 3 लाख 11 हज़ार 728 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यहां मतदान के लिए 320 मतदान केंद्र कुल बनाए गए हैं. वैसे तो इस सीट पर 13 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. लेकिन मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच ही बताया जा रहा है. विधानसभा सीट पर आज शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

बता दे कुढ़नी विधानसभा चुनाव जदयू के लिए नाक बचाने का सवाल बना हुआ है. वह इस कारण कि भाजपा के अलग होने के बाद से जदयू पहली बार अपने सिंबल पर मैदान में उतरी है. लेकिन इस बार उसको ना सिर्फ भाजपा बल्कि AIMIM और वीआईपी के कैंडिडेट का भी सामना करना पड़ेगा क्योंकि हाल ही में जो गोपालगंज चुनाव हुआ था उसके परिणाम से उत्साहित AIMIM यहां भी खेल बिगाड़ने का काम कर सकता है. जबकि विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी नीलाभकुमार के उतरने से भाजपा की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एआईएमआईएम जहां महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाएगी. वहीं VIP भूमिहार समाज को साथ लेकर भाजपा का गणित बिगाड़ने का काम कर सकती है.

यह भी पढ़े : रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन हुआ सफलतापूर्वक, अब लालू की हो रही किडनी ट्रांसप्लांट…..

बता दें कि कुढ़नी विधानसभा हमेशा चौंकाने वाला ही परिणाम देता है. 2015 में जदयू राजद कांग्रेस के साथ रहने के बाद भी यहां भाजपा ने बड़े ही अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं 2020 में विधानसभा चुनाव में भाजपा जदयू के साथ होने के बाद भी राजद ने बाजी मारी थी. इसलिए kuchh भी अनुमान लगाना असंभव है. लेकिन इस उपचुनाव में भाजपा और महागठबंधन में कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *