गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हुई खत्म,…

0
Spread the love

Bihar : मोकामा और गोपालगंज विधानसभा की सीट पर उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग शुरू हुई थी जो शाम 6:00 बजे खत्म हो गई. गोपालगंज में 6:00 बजे तक 51.40 प्रतिशत और मोकामा में 53.45% वोटिंग हुई थी. इस बार ओवरऑल 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2020 विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर मतदान का प्रतिशत 54.52 था.

जानकारी के लिए आपको बता दे 2015 में गोपालगंज का मतदान प्रतिशत 56.68 था. जबकि 2020 में यह घटकर 55.03 प्रतिशत हो गया. वहीं 2022 में एक बार फिर यह घटकर 51.48 हो गया. वहीं मोकामा का मतदान प्रतिशत भी 2015 और 2020 की तुलना में 2022 में कम है. बता दे मोकामा में 2015 में मतदान का प्रतिशत 56.96 में था. जो कि 2020 में घटकर 54.01 हो गया. फिर से 2022 में घटकर 53.45% हो गया. इस अनुसार दोनों सीटों पर मतदान का प्रतिशत इस बार के उपचुनाव में कम हुआ है.

यह भी पढ़े :मांझी कहा तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर अकेले फैसला नहीं कर सकते नीतिश, महागठबंधन के बाकी दलों से भी राय लेना जरूरी…..

दरअसल आज की हुए मतदान में 886 कंट्रोल यूनिट, 865 बैलट यूनिट और 912 वीवीपीएटी का उपयोग किया गया था. जिनमें से 15 कंट्रोल यूनिट, 1 बैलट यूनिट और वीवीपीएटी मार्क पॉल के दौरान बदले गए. वही एक कंट्रोल यूनिट, 1 बैलेट यूनिट और 8 वीवीपीएटी मॉक पॉल के बाद बदले गए. चुनाव विभाग की ओर से ऐसी जानकारी दी गई है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 46 पर प्रतिनियुक्त संजय कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वेटनरी कैंपस स्थित पब्लिक हेल्थ मैकेनिकल सर्किल में कार्यालय परिचारी के पद पर तैनात थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *