वीआईपी ने सरकार से की बढ़ी मांग, कहा – निषाद आरक्षण और विशेष दर्जा पर जल्द फैसला ले केंद्र…

Patna: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है. जी हां आपको बता दे मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने केंद्र सरकार से निषाद आरक्षण और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को जोड़ दे दी है. वीआईपी की ओर से कहा गया है कि बिहार के उत्थान के लिए यह दोनों ही मांग में काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन केंद्र की सरकार इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है.
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने गुरुवार को कहा है कि बिहार के विकास के लिए निषाद आरक्षण और विशेष राज्य का दर्जा मिलना बेहद ही आवश्यक है. लेकिन केंद्र सरकार दोनों ही मामलों में ढुलमुल रवैया दिखा रही है. साथ ही देव ज्योति ने कहा कि निषाद आरक्षण से राज्य की चिर परिचित मांग पूरी हो जाएगी. और वैसे ही आबादी जो विकास की मुख्यधारा से दूर है उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़े : सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव पर किया मानहानि का केस…
साथ ही बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के लिए उन्होंने कहा कि बिहार का तब तक पूर्ण विकास नहीं हो पाएगा जब तक उसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता है. उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि आखिर क्या कारण है कि केंद्र सरकार बिहार को उसके बाद विभाग से दूर कर रही है. उन्होंने कहा कि दोनों ही मांगों के पूरा होने से बिहार के विकास में तेजी से रफ्तार आ सकती है. बता दे वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी खुद दोनों मांगों को लेकर आवाज उठाते रहते है.