विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर किया हमला, कहा – जंगलराज को गुंडाराज में बदल रही सरकार…

Samastipur : बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर हमला बोला है. विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि बिहार की सरकार जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करने के लिए अपराधियों को सह दे रही है. और बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं में सरकार की अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी है. इस दौरान समस्तीपुर शहर में लगने वाले जाम को लेकर भी सरकार पर निशाना साधने के साथ-साथ अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह हस्तिनापुर के गुलाम नहीं बने, नहीं तो अपनी दुर्गति के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे.
आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में सरकार के संरक्षण में अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं में सरकार की अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी है नीतीश कुमार ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ जांच करवाएं जो सिस्टम में बैठकर भी भ्रष्टाचार में लिप्त है. साथ ही उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस भ्रम में ना रहे कि महागठबंधन की सरकार में उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. सत्ता आती जाती रहती है. इसलिए जो पदाधिकारी सरकार की गुलाम बनने की कोशिश करेंगे उन पदाधिकारियों को चिन्हित कर बीजेपी सरकार बदलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भ्रष्ट पदाधिकारी अपनी दुर्गति के लिए खुद जिम्मेदार होंगे. आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिकारी जनता के सेवक हैं. और सेवक बनकर ही काम करें. हस्तिनापुर के गुलाम बनकर काम करने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें जिस समय नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा समस्तीपुर परिसदन में बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे. ठीक उसी समय अपराधियों ने एक कंपाउंडर को गोली मारकर उसकी बाइक छीन ली. घायल शख्स से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने फिर एक बार बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला.
अब जीविका दीदी संभालेंगी जल चौपाल की जिम्मेदारी…..
इस क्रम में उन्होंने समस्तीपुर सदर अस्पताल की खराब व्यवस्था पर भी सवाल उठाया विजय सिन्हा ने कहा कि सरकारी अस्पताल की क्या हालत है यह इसी से समझा जा सकता है कि प्यार में गोली लगे मरीज को भी दूसरे जगह रेफर कर दिया जा रहा है. छोटे – छोटे इलाज की भी व्यवस्था सरकारी अस्पताल में नहीं है. मरीजों को आए दिन सीधे पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. हालात ऐसे हो गए हैं कि मरीज पटना जाने के दौरान रास्ते में ही अपने प्राण त्याग देते हैं. साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता का सुख भोगने के बजाय स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करें. सिर्फ पांच – पांच विभाग ले लेने से सरकार नहीं चल सकती बल्कि काम करने से चलती है.