विजय कुमार सिन्हा ने कहा अहंकारी हैं नीतीश – तेजस्वी, छपरा जाकर भी नहीं सुने शराबकांड के पीड़ितों की आवाज…..

0
Spread the love

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी किसी भी मुद्दे पर घेरने से बाज नहीं आ रही है. चाहे समाधान यात्रा हो, जातिगत जनगणना हो, या फिर छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला. बीजेपी हर मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम कर रही है. दरअसल नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर एक साथ हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस छपरा में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. वहां जाकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलना मुनासिब नहीं समझा. चेहरा चमका कर दोनों वापस चले गए, लेकिन वहां उन्होंने पीड़ितों की चित्कार नहीं सुनी.

बता दे, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदना बिल्कुल भी मर गई है. सारण जाने के बाद भी सीएम और डिप्टी सीएम ने छपरा शराब कांड के पीड़ितों से मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझा और दोनों अपना चेहरा छुपा कर वहां से वापस लौट आएं. उनका चेहरा सबके सामने आ चुका है. नीतीश कुमार को वही सुनाई देता है जो अधिकारियों द्वारा उन्हें दिखाने की कोशिश की जाती है.

आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार नौजवानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. बेरोजगारों की बात सुनने की बजाय जिस तरह से उन पर लाठियां चलाई जा रही है. यह बेहद ही शर्मनाक है. नीतीश कुमार विधायिका की आवाज दबाने और जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाने का जो खेल खेल रहे हैं कहीं ना कहीं या लोकतंत्र के लिए घातक है. बिहार में राजतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र है. विधायक अगर प्रशासनिक अराजकता के बारे में सरकार को अवगत नहीं कराएंगे तो आखिर जनता की आवाज को सरकार तक कौन पहुंचाएगा. तेजस्वी यादव जिस तरह से विधायकों को डरा धमका रहे हैं और सीएम बनने की बात पर मुस्कुरा रहे हैं. यह कहीं ना कहीं उनके मंशा को उजागर कर रहा है.

यह भी पढ़े : मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी, बिहार में घर से बाहर ना निकले लोग……

विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि नीतीश और तेजस्वी के सपनों के खेल में बिहार और जनता बुरे दौर से गुजर रही है. नीतीश कुमार के समाधान यात्रा आने वाले समय में विदाई यात्रा बनकर ही रह जाएगी. बिहार की जनता और बेरोजगार युवा सब कुछ देख और समझ रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को आप भाजपा का एजेंट बता देते हैं. नीतीश और तेजस्वी कुछ भी कर ले आपके शासन के खिलाफ बीजेपी का अभियान या चलता ही रहेगा. बिहार में जब तक अहंकारी सरकार की विदाई नहीं होगी बीजेपी की यह लड़ाई जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *