विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन पर करारा हमला करते हुए कहा सुपर सीएम हो गए है तेजस्वी…..

0
Spread the love

Buxar: बिहार के बक्सर में आयोजित सनातन सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए. जहां उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. जी हां विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वह युवराज नहीं बल्कि सुपर सीएम हो गए हैं. इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि यदि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को हिम्मत है तो सरकार भंग कराकर बिहार विधानसभा का चुनाव फिर से करवाएं फिर उनको गोपालगंज की तरह अपना औकात दिख जाएगा.

इसके आगे विजय कुमार सिन्हा ने यह कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धृतराष्ट्र है. आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है. यह सरकार चोर के दरवाजे से बनाई गई सरकार है. इस सरकार को जनता का जनादेश हासिल नहीं हुआ है. यदि नीतीश कुमार और तेजस्वी में ताकत है तो विधानसभा भंग करके चुनावी मैदान में उतरे तब उन्हें मालूम होगा कि बिहार की जनता आखिरकार क्या चाहती है.

यह भी पढ़े : बिहार प्रशासनिक सेवा के 61 अधिकारियों का हुआ तबादला…..

इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में जबसे नई सरकार बनी है तब से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. बिहार में अपराधी बेलगाम होकर हत्या लूट अपहरण की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. एक तरफ सरकार के मुखिया शराब कारोबारियों की संपत्ति जप्त करने की बात करते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उनके ही सहयोगी पार्टी के तरफ से शराब का सबसे बड़े सप्लायर को अपना प्रत्याशी बना दिया जाता है. सब कुछ जानने के बाद भी नीतीश ऐसी माफियाओं पर लगाम क्यों नहीं लगाते हैं. जनता नीतीश कुमार को अब अच्छी तरह से जान चुकी है. वह अपनी कुर्सी को बचाए रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. नीतीश कुमार राजद के समक्ष पूरी तरह से घुटने के बल आ गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *