कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में पुरे जोश के साथ मनाया गया चिल्ड्रेन्स डे

Patna : कुमुदिनी एजुकेशनल सह चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर परिसर में चिल्ड्रेन्स डे 2022 का आजोयन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उषा कुमारी जी ने बच्चो के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया . इसके बाद उन्होंने केक कटा और बच्चो को खिलाया .

उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए उषा कुमारी जी ने कहा की आज की तनाव पूर्ण जीवन में हम बच्चो को बच्चें जैसा नहीं समझते, अतः मेरा आप सभी अभिभावकों के अनुरोध है की बच्चो को बच्चे ही रहने दे. उन्हें अपनी मासूमियत से दूर करने का हमारा कोई हक़ नहीं बनता .
जनता दरबार में छात्र की शिकायत सुनकर CM नर अधिकारी को फोन पर लगाई फाटकार…
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच ट्रस्ट की और से निशुल्क पठन – पठान की सामग्रियाँ वितरित की गयी . कार्यक्रम उपश्थित सभी बच्चे कार्यक्रम में काफी पुरस्कार तथा पठन – पठान सामग्रियाँ पाकर काफी प्रसन्नित दिखाई दिए. कार्यक्रम का संचालन अंकिता कुमारी ने किया .