जहरीली शराब कांड पर बिहार में बवाल जारी, रामसूरत राय ने कहा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ताड़ी…

Patna : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भाजपा ने सदन में जोरदार हंगामा किया. बीजेपी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की भी मांग कर रही है . इसी कड़ी में अब भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने राज्य में तारी बैन हटाने की मांग सरकार से कर दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर यदि आज ताड़ी पर पाबंदी नहीं रहता तो इतनी बड़ी संख्या में शायद लोगों की जानें नहीं जाती.
भाजपा विधायक रामसूरत राय ने नशाबंदी कानून के अंतर्गत ताड़ी पर लगी पाबंदी को हटाने की मांग करते हुए कहा कि आज जगह – जगह जो अवैध नकली शराब का धंधा चल रहा है. इसकी मुख्य वजह राज्यों में तारी पर लागू बंदी है. अगर बिहार में ताड़ी से पाबंदी हटा ली जाए तो लोग जहरीली शराब का सेवन नहीं करेंगे और लोगों की जान बच जाएगी. आगे रामसूरत राय ने कहा कि राज्य में शराब बंदी कानून लागू रहना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं है. लेकिन जहरीली शराब का जो अवैध कारोबार हो रहा है उसमें जो अधिकारी संलिप्त है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़े : जहरीली शराब कांड पर बोले सम्राट चौधरी कहा नीतीश को जेल भेजना जरूरी…
आगे रामसूरत राय ने कहा कि पासी समाज का जो परंपरागत पेशा था उसको बंद नहीं करना चाहिए था. इसके सेवन से किसी की जान नहीं जाती है. इसमें कई लोगों को रोजगार प्राप्त होता है. इसका सेवन कोई भी शिक्षित लोग नहीं करते बल्कि दैनिक मजदूरी करने वाले लोग अपनी थकान को दूर करने के लिए करते हैं. इसलिए उस पर से लगी पाबंदी को सरकार को हटा देना चाहिए. जहरीली शराब से हुई मौतों की वजह ताड़ी पर लगा बैन ही है.