सुधाकर सिंह पर कार्रवाई के मामले पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, कहा – मकर सक्रांति बीतने का करिए इंतजार….

Patna : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की चेतावनी के बाद भी राजद विधायक नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों में पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के साथ राजद के एक और विधायक विजय कुमार मंडल शामिल हो चुके हैं. हालांकि बयान के अगले दिन ही विधायक विजय मंडल ने अचानक अपना सुर बदल दिया. वहीं सुधाकर सिंह पर अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने पर संसदीय बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अच्छा काम करने के लिए सामान्य तौर पर आ रही मकर सक्रांति बीतने का इंतजार करना पड़ता है, तो उतना इंतजार आप लोग भी कीजिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के शीर्ष नेतृत्व को यह देखना चाहिए कि उनके विधायक क्या बोल रहे हैं इस तरह का बयान देना उचित नहीं है. तेजस्वी यादव ने खुद कहा है कि अब बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. आखिर वह बर्दाश्त क्यों करेंगे. इस सवाल का जवाब तो वही दे पाएंगे.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान छपरा में काला झंडा दिखाए जाने को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष का काम है. बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को घेरने का काम कर रही है. लेकिन जनता नीतीश जी के साथ खड़ी है. बीजेपी कुछ भी कर ले उससे फर्क नहीं पड़ता. नीतीश पूरी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे.
आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी भी प्रदेश में पक्ष और विपक्ष दोनों लोग रहते हैं. विपक्ष के लोग अपनी कोशिश करते हैं. सामान्य तौर पर पक्ष विपक्ष तो चलता ही रहेगा. जहां इस तरह की घटनाएं हुई है. इसके पीछे विपक्ष के लोगों का हाथ रहा है. विपक्ष के लोग इस तरह का काम हमेशा करते रहते हैं. जो भी व्यक्ति कुछ करता है उसी के खिलाफ नाराजगी भी होती है और लोग उसके समर्थन में भी होते हैं. तो दोनों स्थितियां होती है.
काला झंडा दिखाया जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की छोटी मोटी घटनाएं तो होती रहती है इसको लेकर बहुत गंभीर होने की आवश्यकता नहीं है. छपरा शराब कांड में जिन लोगों की मौतें हुई है. उनके परिजन से मिलने मुख्यमंत्री नहीं गए. चल रही समाधान यात्रा के दौरान भी मुख्यमंत्री मृतक के परिजनों से नहीं मिले इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई है. सोमवार को एक शख्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काला झंडा भी दिखाया. इस मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हर गांव और हर घर तक एक व्यक्ति थोड़े ही पहुंच सकता है. यात्रा में जहां उनका कार्यक्रम था वह वहां गए होंगें.