उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर किया हमला, कहा- आदिवासी समाज के राष्ट्रपति बनने से बेहद परेशान हैं तेजस्वी…

Bihar: पिछले दिनों राजद के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर तंज कसते हुए कहा था कि देश को राष्ट्रपति के रूप में कोई मूर्ति नहीं चाहिए.
अब इस बयान को लेकर बिहार में एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. इसी क्रम में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है.
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आदिवासी समाज के राष्ट्रपति बनने से काफी परेशान है, लेकिन एनडीए समर्थित राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बड़ी जीत दर्ज करने के बहुत करीब है. तेजस्वी के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा काफी बिगड़े हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी नहीं चाहते कि कोई भी आदिवासी समाज की महिला राष्ट्रपति बने.
यह भी पढ़े : इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां पति पर लुटाती है बेहद प्यार..
जानकारी के लिए आपको बता दें, तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रपति भवन में कोई मूर्ति नहीं चाहिए. आपने यशवंत सिन्हा को बोलते हुए कई बार सुना होगा लेकिन एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को कभी किसी ने बोलते हुए सुना ही नहीं मैंने तो कभी भी उनकी आवाज नहीं सुनी है. जब से राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए उनके नाम की घोषणा हुई है तब से लेकर अभी तक उन्होंने एक प्रेस वार्ता तक नहीं की है.