पूर्णिया पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत…

0
Spread the love

Purnea: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने 2 दिन के दौरे पर बिहार आ चुके हैं. शाह के पूर्णिया पहुंचते ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. आपको बता दे सीमांचल के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद वह किशनगंज जायेंगे. किशनगंज में शाह शाम 4 बजे बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जबकि कल यानी कि 24 सितंबर को अमित शाह सुभाषपल्ली स्थित मां काली के मंदिर में पूजा और अर्चना करेंगे. इसके बाद वह सेना के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर एक ओर जहां पार्टी के नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है और सीमा क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है. वहीं अगर आज की बात करें तो शाह को तीन कार्यक्रम में शामिल होना है. जबकि 24 सितंबर को शाम में चार कार्यक्रम में शामिल होना है.

यह भी पढ़े : बिहार में शराबबंदी की उड़ी धज्जियाँ, शराब पीने और बेचने वाले 73 लोग गिरफ्तार…

बता दे किशनगंज में शाम 4 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में अमित शाह बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जबकि 5 बजे बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेंगे. 24 सितंबर को सुबह 9:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किशनगंज स्थित सुभाष पल्ली में मां काली के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे 10:30 बजे एसएसबी केंपस बोपने का दौरा करेंगे और भवन का उद्घाटन भी करेंगे. वहीं दोपहर 12:00 बजे शाह बीएसएफ कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जबकि 3:30 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम सुंदर सुभूमि में भाग लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *