ट्रांसजेंडर लीडर रेशमा ने कहा, जातिगत जनगणना बड़े अपराध के समान है, सरकार को जाति पूछने का नहीं है अधिकार…..

0
Spread the love

Patna : बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर लगातार सियासत हो रही है एक तरफ बिहार सरकार दावा कर रही है कि जातिगत जनगणना के बाद विकास को और गति मिलेगी तो वहीं विपक्षी दल बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तरह जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहें है. शराबबंदी की तरह जातिगत जनगणना भी बिहार में फेल साबित होगी. इस सबके बीच बिहार के ट्रांसजेंडर की लीडर रेशमा प्रसाद ने जातिगत जनगणना को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बिहार में हो रहे जातिगत जनगणना को अपराध बताते हुए कहा कि जहां जाति की बात होगी, वहां विकास की बात नहीं हो सकती है. आगे रेशमा ने कहा कि सरकार को किसी की जाति पूछने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़े : बीजेपी ने नीतीश कुमार को फिर दिलाई सारण शराबकांड की याद, विजय सिन्हा ने कहा पीड़ितों की मदद के बिना कैसे होगा समाधान…..

आगे रेशमा प्रसाद ने कहा कि यहां के राजनेता यह नहीं चाहते कि बिहार जाति से आगे बढ़े हालांकि बहुत से ऐसे अच्छे नेता भी हैं जिन्होंने दूसरी जाति और धर्म में जाकर शादियां की है और जाति के बंधन को तोड़ने का काम भी किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना कराई जा रही है. वह किसी अपराध से कम नहीं है. बिहार में जो जाति को जिंदा रखने की बात की जा रही है तो यह कहीं से भी लॉजिकल नहीं है. यह समानता और समाजवाद की बात नहीं हो सकती. बिहार के नेता केवल जाति के नाम पर राजनीति करने की कोशिश करते है. खासकर बिहार में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए बेहद ही बुरी हालत है. जब हम ऐसा कह रहे हैं कि हम ट्रांसजेंडर के अंदर है तब भी हमें ओबीसी की कटेगरी में डाल दिया जा रहा है. ओबीसी कटेगरी जातियों पर आधारित है.

साथ ही रेशमा ने कहा कि सरकार किसी से जाति पूछने वाली आखिर कौन होती है. अगर ऐसी ही बात है तो सरकार को स्पेशल मैरिज एक्ट को भी खत्म कर देना चाहिए. जो लोग जाति और धर्म की बात करते हैं.उन्हें सांप्रदायिक कहा जाता है. तो आखिर किस आधार पर जाति आधारित जनगणना की जा रही है. जाति की बात हो रही है तो वह बिल्कुल गलत है. यहाँ कहीं से भी समानता और न्याय की बात नहीं की जा सकती. पूरे विश्व में जाति और धर्म के नाम पर अलगाव की स्थिति है क्या लोगों की जाति को साबित करके उन्हें दूर किया जा सकता है.

आगे रेशमा प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार अगर विकास को लेकर ईमानदार है तो ऐसे लोगों से जाती पूछने की कोई आवश्यकता नहीं है जो लोग जाति की बात करते है वह अंबेडकर को बिल्कुल नहीं मानने वाले है. बाबा साहब ने कहा था कि देश में जाति को खत्म करना है. जो लोग समाज सेवा का काम कर रहे हैं वह लोग से जाती पूछ कर उनकी मदद किया करेंगे क्या. जाति के नाम पर समुदाय के लोग को जाति और धर्म के बीच के भेदभाव को खत्म करने की आवश्यकता है ना कि लोगों की जाति पूछने की ज़रूरत है.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के गया और भागलपुर में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है जबकि पटना भागलपुर छपरा मुजफ्फरपुर दरभंगा समेत कई जिलों में सीट दिवस यानी कोल्ड डे कंडीशन है। आपको बता दें कि कोल्ड डे उस परिस्थिति को कहा जाता है जब दिन का तापमान रात के तापमान जितना नीचे गिर जाए। बिहार में फिलहाल रात और दिन के तापमान में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी अगले 72 घंटे के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *