पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 54.53 प्रतिशत हुआ मतदान, अभी तक के परिणामों में एबीवीपी आगे….

Patna : बिहार के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान पटना विश्वविद्यालय में आज 2 साल के अंतराल के बाद छात्र संघ चुनाव संपन्न हुआ है. इस चुनाव के लिए सुबह 8: 8 बजे से लेकर 2 बजे तक मतदान हुआ. जिसके बाद अब आज के दिन मतगणना का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. परिणाम आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि आखिरकार कौन पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के दिल में अपनी जगह बना पाने में सफल हो पाया है.
बात अगर आज संपन्न हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत को लेकर करें तो इस बार कुल मिलाकर 54.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत की बात करें तो इस बार कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट ने अपना दबदबा बनाया है. इसके छात्र छात्राओं ने चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान किया और कुल 81.9% मतदान किया. के बाद भी छात्र संघ चुनाव में लड़कियों का ही मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा.
यह भी पढ़े : बिहार के दो पूर्व डिप्टी CM को बंगला खाली करने का नोटिस, सामने आईं प्रतिक्रिया…..
वही पटना विमेंस कॉलेज में लड़कियों ने चुनाव में कुल 68.7% मतदान किया है. इसके बाद मगध महिला कॉलेज का रहा. यहां से कुल 58.9% मतदान हुआ है. जबकि इसके बाद साइंस कॉलेज में 58.7% मतदान किया गया. वहीं विश्वविद्यालय का सबसे पुराना कॉलेज जाने की पटना कॉलेज में कुल मिलाकर 50.8 प्रतिशत मतदान किया गया. जबकि बिहार नेशनल कॉलेज में मात्र 45.3% ही मतदान हुआ.

वहीं अगर परिणाम की बात करें तो अभी तक पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में कुछ परिणाम सामने आ गए हैं. जिसमें कि वाणिज्य कॉलेज से काउंसलर की दोनों सीट पर एबीवीपी के शिवम नयन औऱ हर्षवर्धन ने कब्जा किया है. वहीं साइंस कॉलेज से काउंसलर के पद पर एबीवीपी के संजीव ने, पटना कॉलेज से काउंसलर पद पर एबीवीपी की सलोनी ने जीत हासिल की है. दरभंगा हाउस से अंशुमल मिश्रा और अंकित कुमार ने कॉउंसलर पद पर कब्जा किया है. वही मगध महिला पर जेडीयू ने अपना कब्जा जमाया है.