अपने पार्टनर को मनाने के लिए यह टिप्स आएंगे बेहद काम, पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगा प्यार…

Desk : आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि जहां प्यार होता है. वही नाराजगी होती है. रूठना और मनाना भी होता है. अक्सर रिलेशनशिप में आपका पार्टनर आपसे नाराज हो जाता है. और आप अगर सही समय पर सही तरीके से उसकी नाराजगी को दूर नहीं करते हैं तो शायद मामला बिगड़ सकता है. पति-पत्नी हो या लवर अक्सर एक-दूसरे से शिकायते और गिले-शिकवे करते रहते हैं. इसकी कई सारे वजह होती है. हो सकता है कि किसी काम की वजह से वह आपको समय नहीं दे पा रहा हो या फिर उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम आप नहीं बता पा रहे हैं. ऐसे में एक दूसरे से दूरियां बढ़ने लगती है. प्यार तो होता है लेकिन नाराजगी और गुस्सा प्यार से भी ज्यादा होने लगता है. सही समय पर सही काम न किया जाए तो इससे रिश्ते बिगड़ सकते हैं. तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको उन दूरियों को दूर करके अपने रिश्ते में नयापन लाने के कुछ नए टिप्स बताते है. जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं.
कुछ समय अकेले बिताए
बहुत सारी रिश्तो में दूरी की वजह पार्टनर को समय ना देना भी होता है. अक्सर लड़ाई झगड़े होने पर आपका पार्टनर आप से यही शिकायत करते रहता है कि आपने समय नहीं देते हैं इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप उसके साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें और पार्टनर के साथ लंबे वेकेशन पर जाएं या कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं. इस दौरान पार्टनर के साथ अकेले वक्त बिताएं उनसे बातें करें. और उनकी बातों को सुने, समझे ताकि दूरियों को दोबारा प्यार में बदला जा सके.
यह भी पढ़े : कैसे जाने कि आप प्यार मे है…
अपने पार्टनर के चेहरे पर लाए मुस्कान
रिश्ते में एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के चेहरे पर हमेशा छोटी छोटी बातों से मुस्कान लाने की कोशिश करें. समय समय पर उसकी तारीफ कर दिया करें. पार्टनर को हमेशा स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें हग कर सकते हैं. उनके काम में मदद कर सकते हैं या फिर खाने में उसके लिए कुछ स्पेशल बना सकते हैं.
सरप्राइज गिफ्ट दे
गिफ्ट आपकी फीलिंग जताने का एक बेहद ही शानदार तरीका होता है. हर किसी को गिफ्ट लेना और देना काफी पसंद होता है. ऐसे में आप अगर किसी के खास मौके का इंतजार ना करते हुए उसे समय-समय पर सरप्राइस गिफ्ट देते रहे. तो गिफ्ट महंगा नहीं भी होगा फिर भी वह आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा
रिश्ते में रखे थोड़ा स्पेस
आप अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए यह भी ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दे. जरुरत से ज्यादा उस पर रोक-टोक ना करें. उन पर भरोसा बनाए रखें. पार्टनर के पास उसका अपना सोशल सर्किल भी हो सकता है. दोस्त भी हो सकते हैं. उनके साथ वह समय स्पेंड करना अगर चाहते हैं तो आप उन पर किसी तरह का रोक-टोक ना लगाए. हमेशा अपने पार्टनर का अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करें.