नए साल में युवाओं के लिए होगी रोजगार की भरमार, इन विभागों में होगी बहाली….

Patna : बिहार में रोजगार की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए जल्द ही बहुत अच्छी खबर आने वाली है. राज्य सरकार ने इस साल की शुरुआत में ही बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों की बहाली निकालने वाली है. जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. बस कुछ कागजी प्रक्रिया को दूर किया जा रहा है.
बता दे, बिहार सरकार राज्य के अंदर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 9000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. स्वास्थ्य विभाग राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत कुछ अन्य विशेषज्ञ अस्पतालों में करीब 9000 अतिरिक्त चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में जुट गई है. जानकारी के लिए बता दें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द हीं 229 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके अलावा राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी व डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों से बॉन्ड के आधार पर कुल 3990 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
यह भी पढ़े : समस्तीपुर के इंडियन बैंक में अपराधियों ने किया लूट का प्रयास, एक व्यक्ति गिरफ्तार…..
इसके अलावा राज्य में जल्द ही पुलिस ने मकहमें में भी 75000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. राज्य में अगले साल यानी कि 2023 में पुलिस महकमे में 75000 पदों पर बहाली होनी है. यह बहाली सिपाही से लेकर दरोगा और विभिन्न संवर्गो में शुरू की जाएगी. इसको लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने अपनी सहमति दे दी है.
दरअसल पिछले दिनों खुद राज्य के सीएम ने यह बताया था कि करीब 12 करोड़ की आबादी वाले राज्य के लिए प्रती लाख आबादी पर लगभग 170 पुलिसकर्मी होने चाहिए. जिसके बाद इसी मानक के अनुसार पुलिस महकमे में जल्द से जल्द नई कहानी को लेकर मंजूरी प्रदान की गई है. राज्य के अंदर सीएम के मानक को पूरा करने के लिए 2 लाख 4 हज़ार पुलिसकर्मी की आवश्यकता है राज्य में वर्तमान में लगभग 1 लाख 8 हज़ार पुलिस कर्मी तैनात है.