राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 शहरों में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आरक्षित सीटों की अधिसूचना को किया जारी…

Bihar : बिहार में नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 19 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आरक्षित सीटों की सूची को जारी कर दिया है. 19 नगरपालिकाओं में से सात में पुराने आरक्षण को बरकरार रखा गया है, वहीं 12 शहरों में आरक्षण का बदलाव किया गया है.
आपको बता दें राजधानी पटना में मेयर का पद सामान्य जाति की महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वहीं डिप्टी मेयर के पद को पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार की देर शाम इस अधिसूचना को जारी करके इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़े : गया से लौटते ही लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा…
विदित हो राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगर निगमों में आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी की है. एक बार देखिए यह सूची की मेयर पद के लिए किस शहर में किसके लिए सीट आरक्षित की गई है.
पटना-अनारक्षित महिला
आरा-अनारक्षित महिला
नगर पंचायत गड़हनी मुख्य पार्षद पद- अनारक्षित महिला
नगर पंचायत गड़हनी उप मुख्य पार्षद पद- अनारक्षित अन्य
कटिहार-अनुसूचित जाति
छपरा-अनारक्षित
दरभंगा-अनारक्षित महिला
पूर्णिया-अनारक्षित
बेगूसराय-अनारक्षित महिला
बेतिया-अनारक्षित महिला
बिहारशरीफ-पिछड़ा वर्ग
भागलपुर-पिछड़ा वर्ग महिला
मुंगेर-अनारक्षित
मुजफ्फरपुर-पिछडा वर्ग
मधुबनी-अनारक्षित
मोतिहारी-अनारक्षित
समस्तीपुर-अनुसूचित जाति महिला
सहरसा-अनारक्षित
सासाराम-अनारक्षित महिला
सीतामढ़ी-अनारक्षित









