क्लासरूम में नींद पूरी कर रहे थे प्रिंसिपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो….

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरीके आजमाते रहते हैं. साथ ही इसको लेकर उनकी तरफ से कई तरह के आदेश भी पारित किए गए हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि काम में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाई की जाएगी. इसी कड़ी में एक नया मामला बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आ रहा है.
बता दे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक शिक्षक का क्लास रूम में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल के टीचर क्लास रूम के अंदर बच्चे को पढ़ाने की बजाय खर्राटे मारते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद टीचर के कुर्सी पर सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विदित हो कि यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित एक उत्क्रमित विद्यालय का है. जहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल के अंदर कुर्सी पर अपनी नींद पूरी कर रहे हैं. वायरल वीडियो उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुंशी बाजार पानापुर रंजीता का है. इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध प्रसाद के रूप में बताए जा रहे है. जबकि इस मामले को लेकर हरसिद्धि प्रखंड की प्रभारी डीईओ सुधा कुमारी ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में उनको जानकारी मिली है. वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है. वीडियो कब की है और इसमें कितनी सच्चाई है. इसकी जांच की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक अनिल प्रसाद खुद का निजी कोचिंग चलाते है. इस कोचिंग में वह सुबह में पढ़ाते हैं और स्कूल से वापस जाने के बाद भी कोचिंग में पढ़ाते हैं. इसी वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है और वह स्कूल के अंदर अपनी नींद पूरी कर रहे थे. वहीं बात अगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की करें तो उन्होंने अभी इस मामले पर कुछ नहीं कहा है.