पुलिस चौकी में महिला से मालिश करानेवाले प्रभारी को मिला ईनाम , निलंबन के 21 दिन बाद ही मिल गई पोस्टिंग


DESK : लगभग तीन सप्ताह पहले सहरसा जिले के दरहट्टा पुलिस चौकी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में चौकी प्रभारी एक महिला से मसाज कराते हुए नजर आए थे। जिस पर बवाल होने के बाद तत्काल चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। लेकिन, निलंबन को अभी एक माह का भी समय नहीं गुजरा है। सहरसा एसपी लिपि सिंह ने निलंबित पुलिसकर्मी को इनाम देते हुए अब थाना का प्रभारी बना दिया है।

इससे पहले निलंबन के दौरान एसपी लिपि सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि दरहट्टा चौकी प्रभारी शशिभूषण सिन्हा का आचरण अनुशासनहीनता और उद्दडंता के समान है. हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

अब बसनही थाने की मिली जिम्मेदारी
लेकिन, घटना के तीन सप्ताह बाद ही एसपी ने उन्हें रिवार्ड देते बसनही थाना का प्रभारी बना दिया. इस मामले के सामने आने के बाद इसको लेकर कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे मामले के सामने आए हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला सहरसा जिले के दरहट्टा चौकी से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर तीन सप्ताह पूर्व एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दरहट्टा चौकी के प्रभारी शशि भूषण सिन्हा एक महिला से तेल मालिश करवाते दिख थे। बताया गया कि महिला अपने बेटे को जेल से छोड़ने की गुहार लगाने पहुंची थी, लेकिन चौकी प्रभारी उनसे मालिश करवाने लगे। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।
edited by — raja tiwary