PM मोदी को डुप्लीकेट ओबीसी कहने वाले ललन सिंह के विवादित बयान को तेजस्वी का मिला साथ…..

0
Spread the love

Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढोंगी, बहरुपिया और उनकी जाति को लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अभी राजनीति गरमाई ही हुई है कि दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी बड़ा बयान देते हुए नीतीश कुमार की बात में सहमति जता दी है.

दरअसल कटिहार में अल करीम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे थे. जहां ललन सिंह के बयान को समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर जो कुछ भी ललन सिंह ने कहा है वह बिल्कुल सही कहा है.

इसी दौरान उन्होंने कटिहार मेडिकल कॉलेज की ब्लड सेंटर और अत्याधुनिक कैथ लैब का भी उद्घाटन किया. वहीं उपमुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कई विषयों पर खुलकर अपनी बातें सबके सामने रखी. साथ ही डेंगू के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ विभाग और नगर निगम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है और पूरा विभाग एलर्ट मोड पर होकर काम कर रहा है.

यह भी पढ़े : जेपी सेतु में स्टीमर के टकराने से मुख्यमंत्री नीतीश को लगी चोट, छठ घाटों का ले रहे थे जायजा….

साथ ही नगर निगम चुनाव पर उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मामला अभी लंबित है, लेकिन यह साफ है कि बिहार में बिना आरक्षण चुनाव नहीं कराया जाएगा. सरकार आरक्षण के साथ ही चुनाव कराना चाहती है.

बता दे आज कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम, शिक्षा मंत्री और राजस्व मंत्री वहां विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए अल करीम यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम और यूनिवर्सिटी के तमाम लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *