ऑफिस में बैठकर जाम छलका रहे उद्योग विभाग के जीएम की सहकर्मियों ने खोल दी पोल….

0
Spread the love

KAIMUR : खबर है कैमूर से जहां ऑफिस में बैठकर शराब पीना एक बड़े अधिकारी के लिए काफी महंगा साबित हुआ. कार्यालय में कर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अधिकारी को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार अधिकारी कोई और नहीं बल्कि उद्योग विभाग का जीएम ही है. बता दे, अधिकारी छपरा का रहने वाला है. जो शराब पीकर कार्यालय में हंगामा कर रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, मंगलवार को उद्योग विभाग के जीएम श्यामू कुमार अपने कार्यालय में काफी देर तक शोर- शराबा करते रहे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद दूसरे कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. बार-बार समझाने के बाद भी जब जीएम साहब नहीं माने तो उन्हें उनके ही विभाग के कर्मियों ने पुलिस के सामने उनकी पोल खोल दी. कार्यालय में उपस्थित कर्मियों ने डायल 112 पर फोन कर पटना पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, 40 एजेंडों पर लगी मुहर….

जहां कर्मियों की शिकायत के बाद पटना पुलिस ने कैमूर पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी उन्हें दी. पटना से फोन जाने के बाद कैमूर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और टीम का गठन कर उद्योग विभाग के कार्यालय जा पहुंची. पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जीएम की जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हो गई. शराब पीने की पुष्टि होने के पश्चात पुलिस जीएम साहब को अपने साथ आना लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *