तेजस्वी का नीतीश और शराबबंदी का तीखा तंज़

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक ऐसा सर्कस है जिसमें कोई सहयोग या समन्वय नहीं है. हालांकि भ्रष्टाचार और लूट पर समझौता है. उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने के लिए देर से सहमत हुआ था.


बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को ‘सर्कस’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें समन्वय की कमी है और सरकार सांप्रदायिकता के अभिशाप के प्रति उदासीन बनी हुई है. बुधवार को विधानसभा में तेजस्वी यादव के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सोच को ‘खतरनाक’ कहने पर बीजेपी के नेताओं ने हंगामा किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को कुछ मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.


राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान उस समय हंगामा हुआ जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की नीतियों के अलावा और बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर बोलना शुरू किया। उन्होंने बीजेपी विधायक के विवादित बयान का मुद्दा उठाकर शाहनवाज हुसैन पर तंज कसा और कहा कि आपका वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा। बाद में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जवाब देते हुए कहा कि भारत में सरकार के पास नागरिकता देने का अधिकार है, छीनने का नहीं।

