नीतीश सरकार के दावें हुए फेल, तेजस्वी के विधायक के घर हुई चोरी……

Patna : जहां एक ओर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री सुशासन का दावा करते हैं वही सुशासन की सरकार में सरकार में मौजूद विधायक के यहां ही चोरी हो रही हैं. जी हाँ आपको बता दे राजद कोटे के मंत्री सुधाकर सिंह के यहां चोरी का मामला सामने आया हैं. ज्ञात हो की राजद कोटे के विधायक औऱ पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार बिहार सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं. साथ ही वह कहते आ रहे हैं कि यह सुशासन मुक्त बिहार हैं. लेकिन वही नीतीश कुमार कहते हैं कि यह सुशासन युक्त बिहार हैं.
दरअसल बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं. जी हाँ नीतीश – तेजस्वी सरकार कि आंखों की किरकिरी बन चुके पूर्व मंत्री और आरजेडी कोटे के विधायक सुधाकर सिंह के घर पर चोरी होने की खबर सामने आई है. इसको लेकर उनकी ओर से पटना के कोतवाली थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. ऐसा बताया गया कि, यह चोरी उनके वीरचंद पटेल पथ स्थित उनके सरकारी आवास में की गई है.
दरअसल सुधाकर सिंह के पटना स्थित 14/3 MLA फ्लैट पर चोरी हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि चोरी के वक्त आवास में कोई मौजूद नहीं था. वहां सारे जगह ताला बंद था और उसमें फिलहाल कोई भी रह नहीं रहा था. यह आवास उनको कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार कि ओर से मुहैया कराया गया था.
मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के आवास से बल्ब और नल जैसे सामान खोल कर चोर नौ दो ग्यारह हो गए हैं. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजात के भी गायब होने की जानकारी सामने आ रही हैं. वहीं चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने आवास पर पहुंच कर मामले की जांच की है. साथ ही एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
बीते दिनों सीएम नीतीश के खिलाफ सुधाकर सिंह लगातार हमलावर थे इसको लेकर 18 जनवरी को पूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था. औऱ उनपर पार्टी के नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगा था. अब विधायक सुधाकर सिंह नें उसका जवाब दे दिया है. सिंह ने सोमवार को आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी को पांच पन्नों में अपना जवाब भेजा है. सुधाकर सिंह ने लिखा है कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिससे पार्टी को कोई नुकसान हो और या फिर यह पार्टी के खिलाफ हो. विधायक सुधाकर सिंह नें नोटिस का जवाब बिंदुवार तरीके से भेजा है. सिंह ने लिखा है कि ‘उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जो उनके पार्टी लाइन के खिलाफ हो. वह पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि मेरे द्वारा सीएम नीतीश कुमार के संदर्भ में हुई किसी टिप्पणी से आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्ताव का कहीं से उल्लंघन हुआ है. यह बात बिल्कुल निराधार है.