तेजस्वी का नीतीश सरकार पर प्रहार, कहा आकड़ो के साथ हर फेर कर रही सरकार

आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन है और पहले दिन से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कहा सुनी का सिलसिला जारी है. ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष पूरे तेवर में है. तेजस्वी यादव सतर्क विपक्ष के रूप में नजर आए।
दरअसल उन्होंने सरकार से मनरेगा मजदूरों काे रोजगार को लेकर सरकार से सवाल उठाए, पर अपने मनरेगा के मुद्दे पर किए गए सवाल के जवाब से तेजस्वी यादव असंतुष्ट रहें. प्रतिपक्ष पर गलत जवाब देने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार पर आंकड़ों की हेराफेरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की मनरेगा के वेबसाइट पर आंकड़े अलग हैं जबकि सरकार का जवाब अलग है। ऐसे में क्या सच और क्या झूठ इस बात की पुष्टि कौन करेगा.

मंत्री श्रवण कुमार भी सरकार की ओर से दलील पेश करने लगे और कहा कि यदि किसी ने गलत आंकड़ा दिया है तो बेशक़ कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट दी जाएगी। हालांकि राजद के विधायक इससे शांत नहीं हुए, उनकी असंतुष्टि कायम रही और तो और वे हंगामा करने लगे। इसी दौरान एक प्रश्न का जवाब देने के लिए मंत्री जयंत राज खड़े हुए तो विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें कहा, यह तो हो गया। चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि आपको नेता प्रतिपक्ष उलझा रहे हैं और आप उलझ रहे हैं। आप आसन की ओर देखिए, गलती मत करिएगा।
आज विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के किए गए सवालों से हुई। लेकिन जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए।उन्होंने सरकार पर सीधा आंकड़ों की हेराफेरी का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की सरकार किसी भी तरह उत्तर देकर जवाबदेही से बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार 99 फीसद लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है लेकिन वेबसाइट के आंकड़े तो कुछ और बयां कर रहे हैं। किन अधिकारियों ने ऐसे रिपोर्ट तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में गलत आंकड़े देने वाले पर सख्त कार्रवाई करे। NDA खेमे से तेजस्वी के सवालों पर कुछ मिली जुली प्रक्रिया आई….
