IMA की मांग के आगे नहीं झुकेंगे तेजस्वी, नहीं होगा NMCH अधीक्षक का निलंबन वापस….

0
Spread the love

Desk: NMCH अधीक्षक के खिलाफ तेजस्वी के एक्शन के बाद अब तेजस्वी सरकार और डॉक्टर एक दूसरे के आमने – सामने आ गए हैं. इस मामले को लेकर IMA ने सरकार को चेतावनी दे दी है. और कहा है कि अगर NMCH अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो राज्य भर के डॉक्टर हड़ताल कर देंगे. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेगी. अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा और सरकार डॉक्टरों के आगे नहीं झुकेगी.

बता दे IMA के अल्टीमेटम पर तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी एसोसिएशन का यह काम होता है कि अपने लोगों के पक्ष को सरकार के सामने रखना. लेकिन IMA को यह देखना होगा कि क्या वह किसी गलत डॉक्टर के लिए भी सरकार पर दबाव बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि IMA जो सही चीजें है उसे सपोर्ट करें लेकिन गलत का समर्थन करना किसी भी तरह से ठीक नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि अगर किसी डॉक्टर की गलती सामने आती है IMA के लोग उसे सपोर्ट करना बंद करें. जिस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को यह तक नहीं पता कि डेंगू वार्ड किधर है ऐसे में उसका पक्ष रख रहा है. तेजस्वी ने कहा कि IMA को इस बात से निश्चिंत रहने की जरूरत है कि बिहार में सुनवाई और कार्रवाई करने वाली सरकार आ गई है जो सच्चा और काम करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करेगी. लेकिन जो बेईमान होगा और अपने कर्तव्य का पालन ठीक ढंग से नहीं करेगा उसको सजा मिलनी तय है.

यह भी पढ़े : PM मोदी को डुप्लीकेट ओबीसी कहने वाले ललन सिंह के विवादित बयान को तेजस्वी का मिला साथ…..

तेजस्वी ने कहा कि डॉक्टरों को अपनी शिकायत लेकर जहां जिसके पास जाना है जाए बिहार की सरकार जनता की सेवा करने के लिए काम करती हैं. हम लोग किसी और के लिए यहां नहीं बैठे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में डॉक्टरों की मनमानी बिल्कुल नहीं चलने वाली है. तेजस्वी ने कहा कि हर जगह गलत मानसिकता के लोग भरे हुए हैं जिनका काम होता है केवल हल्ला मचाना तेजस्वी ने कहा कि छोटी मोटी चीजें सामने हमेंशा आती रहती है. हमारा इन सब चीजों पर कोई ध्यान नहीं है.

विदित हो कि एनएमसीएच के सुपरिटेंडेंट विनोद सिंह को सस्पेंड करने का मामला अब तूल पकड़ लिया है. शनिवार को हुई बैठक में IMA ने यह फैसला किया कि वह सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी. IMA ने कहा था कि सरकार अपनी खामियां छुपाने के लिए डॉक्टरों पर कार्रवाई कर रही है. ऐसे में एनएमसीएच अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं तेजस्वी के रुख से साफ हो गया है कि मामला इतनी आसानी से निपटने वाला नहीं है. ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *