हेमंत सोरेन के साथ आए तेजस्वी कहा – 2024 तक यह सब चलता ही रहेगा…

Patna : झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को ईडी के दफ्तर पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाए और चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाए. वहीं अब इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. जी हां तेजस्वी ने कहा कि 2024 तक तो यह सब चलता ही रहेगा लेकिन इसके खिलाफ सभी को मजबूती के साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी.
बता दे झारखंड के मुख्यमंत्री तक ईडी की दबिश पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने ऐसा कहा कि हर जगह यही काम होता रहा है. यह सारा काम 2024 तक तो चलता ही रहेगा. लेकिन सभी लोगों को एक साथ मजबूती से मिलकर लड़ाई लड़नी है. सब लोग मजबूती से लड़ तो रहे ही हैं. ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से कुछ होना जाना तो है नहीं. कुछ गलत होगा तब ना कुछ होगा. वहीं इस दौरान जेडीयू और आरजेडी के मर्जर के सवाल पर तेजस्वी यादव ने बिल्कुल चुप्पी साध ली.
यह भी पढ़े : हेमंत सोरेन के साथ आए तेजस्वी कहा – 2024 तक यह सब चलता ही रहेगा…
विदित हो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को ED के समक्ष पेश होना था लेकिन वह नहीं गए. इसको लेकर हेमंत सोरेन ने कहा भी था कि मुझे समन नहीं भेजिए, दम है तो गिरफ्तार करके दिखाइए. बीजेपी को ऐसा लगता है कि जेल में डाल कर सब को डरा देंगे. हम इसका माकूल जवाब देंगे. जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने के लिए हम तैयार हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है. वह हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे और हम 5 साल अपना पूरा करेंगे.