राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर बोले तेजस्वी, कहा – एक साथ नहीं रख सकते सबको खुश…

0
Spread the love

Delhi : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज अंदर की लड़ाई सबके सामने आ गई है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुले मंच से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री तेजप्रताप ने श्याम रजक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए उन्हें आर एस एस का एजेंट भी बताया. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. वहीं इस पूरे प्रकरण पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी अपने पूर्व निर्धारित एजेंडे पर ही काम आगे करेगी. पार्टी के लोग उसे बदलने की कोशिश ना करें. मतलब तेजस्वी ने साफ तौर पर कह दिया कि वह हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं.

बता दे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि हम सब को खुश नहीं रख सके. यह भी हो सकता है कि हम भी सभी से खुश ना हो. लेकिन हमारे सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है उसमें पार्टी का हर कार्यकर्ता एक टीम का सदस्य है. यह मायने नहीं रखता है कि किसको क्या पसंद है और क्या पसंद नहीं है. सभी को एक साथ खुश नहीं रखा जा सकता यह तो इंसान का स्वभाव है. इसको कोई भी नहीं बदल सकता है.

साथ ही तेजस्वी ने इस दौरान हाथ जोड़कर कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों से यह अपील की कि वे पार्टी के एजेंडा को बदलने की कोशिश ना करें और पार्टी का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उससे बिल्कुल ना भटके. 2024 में पार्टी बड़ी लड़ाई लड़ने जा रही है जिसमें सभी के सहयोग और साथ की जरूरत है. राजद देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. पार्टी में इस तरह की कोई भी बात होती है तो पूरा का पूरा एजेंडा बदल सकता है. जब हम अपने विरोधियों पर हमला कर रहे होते हैं तो अचानक से हमें अपना बचाव करना पड़ जाता है.

यह भी पढ़े : सुशील मोदी का नीतीश पर करारा हमला, बीजेपी जब सरकार में थी तभी अतिपिछड़ों को मिला आरक्षण…

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के विपक्षी साथियों को एक संदेश देने के लिए हम लोग आज दिल्ली आए हैं. देश के विपक्षी दलों को घबराने और हौसला खोने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. हमें पूरी उम्मीद है की लड़ाई में सभी को जीत मिलेगी. लालू प्रसाद यादव और शरद यादव बीमार होने के बाद भी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लिए है. उन्हें भी अच्छी तरह से पता है कि हमें किस खतरे से पंगा लेना है. अगर हमारे मन में भी किसी तरह का लालच होता तो सिर झुका देते और बीजेपी की गुलामी करने में लग गए होते.

इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद आज जब बीजेपी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं तो भी भ्रष्टाचारी बन गए हैं, कल अगर बीजेपी में जाकर मिल जाएंगे तो राजा हरिश्चंद्र हो जाएंगे. लालू प्रसाद को चुनाव से वंचित कर दिया गया है. अभी हाल ही में सीबीआई ने चार्जशीट दायर किया था. ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर कर उन पर मुकदमा कराया गया. बीजेपी के खिलाफ आज जो भी पार्टियां अपना मुंह खोल रही है उनके पीछे सीबीआई, ईडी को लगा दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *