BJP को तेजस्वी ने दिया जवाब, कहा – जब BJP सत्ता में थी तब क्यों नहीं बोलते थे…..

1
Spread the love

Patna : शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौतें हो रही हैं. ताजा मामला छपरा का है. जहां जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 20 लोगों की जान चली गई है. कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सबसे ज्यादा मौत मसरख में हुई है. जहरीली शराब से मौत के मामले पर अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आ गया है. जी हां मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब BJP थी तब भी तो लोग जहरीली शराब पीकर मरते थे.

बता दे छपरा में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत की घटना को लेकर विपक्ष काफी हमलावर हो गया है. बीजेपी के रुख को देखते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि जब शराबबंदी बिहार में नहीं थी तब भी लोग जहरीली शराब से मरते थे. लेकिन BJP 15 साल तक बिहार में क्या कर रही थी. BJP ने क्या किया है? आज बीजेपी को सारी बातें याद आ रही हैं.

यह भी पढ़े : जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत, बढ़ रही है मृतकों की संख्या…..

तेजस्वी कहा कि BJP को शराबबंदी से कोई लेना देना नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि जब BJP सत्ता में थी तब भी लोग मर रहे थे. तब BJP वाले मौन क्यों धारण किए हुए थे. जरा उनसे भी तो पूछे कि सत्ता में बैठ कर क्या कर रहे थे? BJP के मंत्री के घर से ही शराब मिला था.

1 thought on “BJP को तेजस्वी ने दिया जवाब, कहा – जब BJP सत्ता में थी तब क्यों नहीं बोलते थे…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *