तेजस्वी ने किया बड़ा एलान, स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी..

0
Spread the love

Patna: बिहार में जो युवा नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए बेहद में अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां आपको बता दे सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 60 हज़ार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव ने खुद शुक्रवार को दी है. तेजस्वी यादव ने आगरा मेंटल हॉस्पिटल के उद्घाटन के समय इसकी घोषणा की है.

आपको बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के पहले मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए आरा पहुंचे. जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरेगी. तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि फिलहाल 17000 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है और जल्दी स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 60,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े : मोबाइल चोरी करना युवक को पड़ गया महंगा, चलती ट्रेन की खिड़की पर चोर को लटकाया, देखे वीडिओ…

साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि इस साल के अंत तक पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट के आर्डर का सृजन कर लिया जाएगा. जिसमें बिहार के युवाओं और बेरोजगारों को नौकरी के कई तरह के अवसर प्राप्त होंगे. हर वार्ड के लिए आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा. करीब 60000 से अधिक खाली पदों को भरने की कार्रवाई की जा रही है. लगभग 17000 पदों के लिए विज्ञापन अब तक निकाला जा चुका है.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने ड्यूटी पर नहीं रहने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी भी दी है उन्होंने कहा कि डॉ अस्पताल में नहीं जाएंगे
तो लोगों का इलाज कैसे हो पाएगा. कुछ ऐसे डॉक्टर नहीं है. जो सालों-साल अस्पताल में अनुपस्थित रहते हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब गरीबों की सरकार है. इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर मरीजों का इलाज नहीं हुआ तो सरकार कार्रवाई करने में बिल्कुल परहेज नहीं करेगी और लापरवाह डॉक्टरो के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी.

साथ ही आपको बता दें तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह ऐलान किया था कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बन जाती है तो वह 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. उधर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से एक कदम आगे बढ़कर इस बात की घोषणा की कि तेजस्वी ने तो सिर्फ 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन हम आने वाले समय में लोगों को 20 लाख रोजगार उपलब्ध कराएंगे. अब जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बन ही गई है तो ऐसे में तेजस्वी यादव अपने अपने उस वादे को पूरा करने में जुटे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *