जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी ने किया ऐलान, जल्द होगी बैठक…

PATNA: तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना पहुँचे. दिल्ली से पटना पहुंचते ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर यह ऐलान किया है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने के पहले सप्ताह तक सर्वदलीय बैठक हो सकती है. वही पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज पटना में होने वाली है. राजद सुप्रीमो जो तय करेंगे वही होगा.
बता दे, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों के सवालों का तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. जातीय जनगणना के सवाल पर तेजस्वी ने यह ऐलान कर दिया कि इसे लेकर सर्वदलीय बैठक इस माह के अंत या अगले महीने के शुरुआत में हो सकती है. वही राज्यसभा प्रत्याशी के चुनाव पर कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे.
ख़बर है कि पटना में आज RJD के संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकती हैं. प्रदेश कार्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा होगी. साथ ही छात्र राजद के अंदर अपने उम्मीदवार को चुनाव जीताने की रणनीति बनेगी और पार्टी के अंदर चल रहे सदस्यता अभियान और अन्य कार्यक्रमों की भी चर्चा हो सकती है. वहीं आरजेडी की इस अहम बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव आरजेडी के पार्टी दफ्तर में मौजूद हैं.