लालू के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने की नई पहल, पढ़ते रहिए आगे बढ़ते रहिए का लगाया पोस्टर….

Patna: आज लालू यादव का जन्मदिन है, जिसको लेकर राजद कार्यालय पूरी तरीके से दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी 11 जून को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे. यह दिन केवल लालू के लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए भी काफी खास होने वाला है. आज इस खास मौके पर राजद की ओर से पटना में पोस्टर लगाए गए है. सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के द्वारा लालू के जन्मदिन पर एक पहल की जा रही है पढ़ते रहिए आगे बढ़ते रहिए, एक पहल शिक्षा की ओर.
बता दे, तेजप्रताप यादव लालू पाठशाला का आगाज करने वाले है. इसी क्रम में तेजप्रताप ने जो पोस्टर लगवाया है उस पर साफ लिखा है. ” अशिक्षित को शिक्षा दो. अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता है भारत देश महान. इस पोस्टर के तेजप्रताप द्वारा एक बेहतरीन पहल की जा रही है. आज राजद कार्यालय के द्वारा एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन राजद कार्यालय में ही किया जाएगा. वहीं इसी माध्यम से आज लालू यादव के जन्मदिन पर एक बेहतरीन पहल शुरू करने की कोशिश की गई है.

साथ ही आपको बता दे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75 वें जन्मदिन के मौके पर राजद कार्यालय के आगे नया पोस्टर लगाया गया जिसमें लालू प्रसाद यादव को 75 वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी गई है, और लिखा गया है कि हम सभी आपके दीर्घायु होने की कामना करते हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव अपने जन्म दिवस के अवसर पर पूरी धूमधाम से केक काटेंगे लेकिन उससे पहले राजद कार्यालय की रुपरेखा पूरी तरीके से बदल गई है.