तेजस्वी यादव को सुशील मोदी की चुनौती, कहा – हिम्मत है तो अपने बयान पर अड़े रहते…..

0
Spread the love

Patna: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी मामले में भले ही राहत मिल गई हो लेकिन अब बिहार में इस पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरे में लिया है.

बता दे, सुशील मोदी ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव बैकफुट पर है. सीबीआई कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अड़े रहते सीबीआई को धमकी देने वाले अपने बयान पर. आपको माफी मांगनी पड़ी ना. इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश पर भी हमला बोलते हुए कहा कि घोटाले से जुड़े मामले में चार्जसिटेड बेल वाले आदमी को नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम बनाया है.

यह भी पढ़े : IMA की मांग के आगे नहीं झुकेंगे तेजस्वी, नहीं होगा NMCH अधीक्षक का निलंबन वापस….

जानकारी के लिए आपको बता दे, तेजस्वी यादव आज दिल्ली के राउज एवेन्यु स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे. जहां उनकी जमानत को सीबीआई ने चुनौती दी थी. लेकिन कोर्ट ने तेजस्वी यादव की जमानत को रद्द करने से इंकार कर दिया है. हालांकि तेजस्वी यादव को कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि आप उपमुख्यमंत्री हैं आपको सोच समझकर बयान देना चाहिए. लेकिन अब मौके पर चौका मारते हुए सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव को घेरे में ले लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *