सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव पर किया मानहानि का केस…

Patna: सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है. जी हां आपको बता दे सुशील मोदी ने कोर्ट से अपील की है कि मंत्री रामानंद यादव पर वारंट जारी करते हुए उन्हें कोर्ट के समक्ष हाजिर किया जाए. और मामले में ट्रायल चला कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. रामानंद यादव ने पिछले दिनों सुशील मोदी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सुशील मोदी ने मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया है.
इसको लेकर सुशील मोदी ने बताया कि मंत्री रामानंद यादव ने उनके ऊपर जो आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते हुए उन्होंने पटना के सब्जीबाग और लोदीपुर में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर खेतान मार्केट और लोदीपुर मॉल का निर्माण करवाया था. मंत्री द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद बताते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मंत्री रामानंद यादव ने जो भी उन पर आरोप लगाए है. उसका ना तो किसी तरह का कोई प्रमाण पेश किया है और ना ही किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत किया है.
यह भी पढ़े : पटना लिटरेरी फेस्टिवल में सजी महफिल, शायरी के माहौल में आनंदित हुए श्रोता…
आपको बता दे सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव पर उनकी छवि को समाज में खराब करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर उन्होंने पटना के सीजेएम कोर्ट में मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. सुशील मोदी ने साथ ही कहा कि अगर रामानंद यादव में हिम्मत है तो वह कागजात पेश करें. सुशील मोदी ने साथ में कहा कि उस मॉल से दूर दूर तक उनका कोई भी नाता नहीं है. आपको बता दें कि सुशील मोदी ने पिछले दिनों आरजेडी के नेता मनोज और चितरंजन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. जिस पर कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट में हाजिर होने का समन भी जारी किया था.