बेगूसराय गोलीकांड पर सुशील मोदी ने की सीबीआई जांच की मांग, पलटवार कर ललन सिंह बोले, आपको साजिश के बेनकाब होने का डर….

Patna: बेगूसराय गोली कांड को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. जी हां आपको बता दें बीजेपी के नेता लगातार पुलिस की जांच पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद अब बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी गोली कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग कर दी है. उन्होंने सरकार पर पूरे मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि साजिश बेनकाब होने के डर से बीजेपी के लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ऐसा कहा है कि बेगूसराय गोली कांड को लेकर एडिजी और एसपी के बयान में भारी विरोधाभास देखने को मिला है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए जल्दबाजी में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जनता के सामने लाया गया है. सुशील मोदी ने यह भी कहा है कि पूरे जांच से हम बिल्कुल संतुष्ट नहीं है. इसलिए हम इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके बारे में अभी भी पुलिस स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके परिजन उन्हें निर्दोष करार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस इस मामले की जांच करने में बिल्कुल सक्षम नहीं है. इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.
शिक्षक ने रिश्ते को किया तार-तार, महीनों तक छात्रा के साथ करता रहा गंदा काम….
वहीं दूसरी और सुशील मोदी के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनकी पूरी साजिश में बेनकाब ना हो जाए. इसलिए सीबीआई से जांच कराने की मांग में जुटे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग चिंता ना करें पुलिस इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा भी कर दिया जाएगा. साथ ही ललन सिंह ने सीबीआई को तोता की संज्ञा दी है.
जानकारी के लिए आपको बता दें ललन सिंह ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि ‘सुशील जी आप के वक्तव्य से यह स्पष्ट हो रहा है कि सही अपराधियों के पकड़े जाने से आप लोगों को डर सता रहा है कि कहीं पूरी साजिश बेनकाब ना हो जाए. इसलिए अपने तोता सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. चिंता मत करें. पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है. साजिश का खुलासा होगा.’