पटना मे ट्रैफ़िक रूल तोड़ने वालों पर सख्ती

PATNA: अगर पटना मे कर रहे है सफर तो करना होगा ट्रैफ़िक रूल को अच्छे से फॉलो नहीं तो पड़ सकता है भुगतना भारी जुर्माना। राजधानी पटना ट्रैफ़िक नियमों को लेकर अब और भी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित आईसीसीसी के कैमरों से ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी जो ट्रैफ़िक नियम को तोड़ते है।
एक आंकड़े के मुताबिक केवल 27 जून को ही लगभग 10 लाख रुपये का चालान काटा गया है। इसमे कुल 981 लोगों को जुर्माना लगाया गया है। नो हेलमेट,रॉन्ग वे , ट्रिपल रीडिंग , रेड लाइट क्रॉसिंग और हाई स्पीड को लेकर कुल 6044 को चिन्हित किया गया है।
आखिर कैसे काम करता है ये कैमरा सिस्टम
सारे कैमरों को हाई रिज़ॉल्यूशन पर सेट किया गया है। जैसे ही कोई इंसान ट्रैफ़िक नियम को तोड़ता है तो वो कैमरा मे रिकॉर्ड हो जाता है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट किए हुए कैमरे के द्वारा कमांड सेंटर मे बैठे ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है।
प्रतिदिन ऑटोमेटिक चालान की जानकारी वाहन के मालिक को उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर मैसेज के द्वारा मिल रही है। इस मैसेज को एक लिंक भी दिया जाता है जहां नियमों को तोड़ते हुए तस्वीर भी रहती है।
पटना मे कई जगहों पर कैमरे लगाए गए है। हर नियम को तोड़ने पर अलग अलग राशि का चालान काटा जा रहा है।