दामाद ने रिश्ते को किया तार-तार, सास-ससुर और चाचा-ससुर को मारा चाकू….

0
Spread the love

Sheohar :  खबर बिहार के शिवहर से आ रही है जहां एक सनकी दामाद ने रिश्ते को शर्मनाक करते हुए अपने ससुर और उसके भाई को चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी है. वही सास को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर SKMCH रेफर कर दिया गया है.

बता दे घटना शिवहर के नगर थाना क्षेत्र के परदेशिया की है. जहां SP अंनत कुमार राय ने बताया कि अवध किशोर सिंह का दामाद मोतिहारी जिला निवासी अमोद कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, और पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. एसपी अनंत कुमार राय खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वही दो हत्या होने के बाद परदेसिया गांव में शोक का माहौल बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *