जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत, बढ़ रही है मृतकों की संख्या…..

SARAN: शराबबंदी वाले राज्यों में भी अक्सर आए दिन लोगों की जान जहरीली शराब वजह से जा रही है. इस बात का सबूत बिहार से मिला है. जी हां आपको बता दे एक बार फिर से छपरा में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोगों की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है इसमें सबसे ज्यादा मौत मसरख के लोगों की हुई है.
दरअसल बिहार के छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की घटना है. जहां जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 17 लोगों की मौत से राज्य के अंदर सनसनी का माहौल है. बिहार में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान भी इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. खुद सीएम नीतीश इस मामले को लेकर भाजपा के ऊपर जमकर बरस पड़े. तो वही सरकार के एक मंत्री ने तो यह तक कह डाला कि हत्या के खिलाफ बहुत पहले कानून बना था. लेकिन आज भी लोगों का मर्डर हो रहा है. इसी तरह शराबबंदी कानून को सरकार ने लागू तो किया लेकिन इसके बावजूद भी लोग शराब पीकर मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का सबूत है कि शराब स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.
दूसरी ओर इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे 99 को जाम कर दिया. साथ हीं लोग जिला प्रशासन के खिलाफ भी लगातार नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने की पुलिस के साथ वहां पहुंचे. पुलिस प्रशासन कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही थी. मामले को लेकर पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
इस घटना में मृतकों की पहचान 45 वर्षीय संजय सिंह (पिता- वकील सिंह), 46 वर्षीय विजेन्द्र यादव (पिता- नरसिंह राय), 38 वर्षीय अमित रंजन (पिता- द्विजेंद्र सिन्हा),मशरख थाना क्षेत्र के 38 वर्षीय कुणाल सिंह (पिता- यदु सिंह),हरेंद्र राम (पिता- गणेश राम), 55 वर्षीय रामजीसाह (पिता- गोपाल साह),30 वर्षीय मुकेश शर्मा (पिता- बच्चा शर्मा),मंगल राय (पिता- गुलराज राय), 42 वर्षीय नासिर हुसैन (पिता- समसुद्दीन), 43 वर्षीय जयदेव सिंह (पिता- बिंदा सिंह),42 वर्षीय रमेश राम (पिता- कन्हैया राम), 48 वर्षीय चंद्रमा राम (हेमराज राम),अजय गिरी (पिता- सूरज गिरी),भरत राम (पिता- मोहर राम),मनोज राम (पिता- लालबाबू राम),गोविंद राय (पिता- घिनावन राय),मढ़ौरा थाना क्षेत्र का 16 वर्षीय विक्की महतो के रूप में की गई है.
1 thought on “जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत, बढ़ रही है मृतकों की संख्या…..”