SIS कंपनी देगी बिहार मे 10 हजार लोगों को रोजगार

PATNA: होटल मौर्य मे SIS ग्रुप कंपनी के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कंपनी के 39 वें वार्षिक आम सभा का कार्यक्रम था। जानकारी के मुताबिक इस भव्य कार्यक्रम मे SIS समूह के संस्थापक , अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद समेत कंपनी के कई अन्य लोग भी शामिल थे।
कार्यक्रम मे कंपनी के पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के द्वारा एक बड़ा घोषणा किया गया उन्होंने कहा की कंपनी इस साल 10 हजार लोगों को नौकरी प्रदान करेगी। यह रोजगार बिहार के आर्थिक व्यवस्था मे भी अहम भूमिका निभाएगी। सूत्रों की माने तो करीब 50 हजार से अधिक बिहारी कर्मचारी इस कंपनी मे काम करते है।
वर्ष 1974 मे कंपनी की शुरुआत की गई थी।और वर्ष 1985 मे कंपनी पूर्ण रूप से रजिस्टर्ड हुआ। कंपनी का हेड ऑफिस पटना मे है और ये पटना की पहली ऐसी रजिस्टर्ड कंपनी है जो स्टॉक एक्सचेंज मे रजिस्टर्ड है। कंपनी का सालाना टर्नओवर पिछले साल 10059 करोड़ था जो की इस साल 11000 करोड़ से अधिक है।
अपने बेहतर कार्य के लिए कंपनी को ग्रेट प्लेस टू वर्क द्वारा भारत मे काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियो मे चौथे स्थान और महिलाओ के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य स्थलों मे से एक के रूप मे मान्यता दी गई है। अभी कंपनी मे करीब 28 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते है।