टेंशन से श्याम रजक की बिगड़ी तबियत, बेहोशी की हालत में ले जाया गया अस्पताल…

0
Spread the love

Desk: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के महासचिव श्याम रजक पर गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया, साथ ही उनके खिलाफ केस करने की बात भी उन्होंने कहीं. मीडिया में जब यह खबर सामने आई तो श्याम रजक की तबीयत टेंशन से अचानक बिगड़ गई. टेंशन की वजह से बिहार भवन में श्याम रजक अचानक से बेहोश हो गए हैं और उन्हें आनन-फानन में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अस्पताल लेकर गए.

दरअसल दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज पहला दिन था. जिसमें राजद की अंदरूनी कलह अचानक से निकलकर सामने आ गई. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से नाराज होकर तेज प्रताप यादव बाहर निकल गए. बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कल के कार्यक्रम के बारे में पूछने पर नेता श्याम रजक ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी है.

यह भी पढ़े : लालू का पार्टी के सदस्यों को सख्त हिदायत, बड़े मामलों पर सिर्फ बोलेंगे तेजस्वी…

उन्होंने कहा कि श्याम रजक ने हमारी पीए को साला कहा. हमारी बहन को भी गाली दिया है. साथ ही तेज प्रताप ने श्याम रजक को आर एस एस का एजेंट बताते हुए कहा कि श्याम रजक की गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पेज पर डाल देंगे और बिहार की जनता को उसे सुनाएंगे. कोई यहां गाली सुनने के लिए बैठा है क्या?

वहीं तेज प्रताप के इन आरोपों पर श्याम रजक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’ यानी कि जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है. उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से आता हूं दलित का बंधुआ मजदूर होता है. मैं बंधुआ मजदूर हूं वह जो भी कह रहे हैं समर्थ के आधार पर कह रहे हैं. तेज प्रताप के आरोपों के बाद बिहार भवन में ठहरे श्याम रजक की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और बेहोश हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *