नहीं रहे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज़ क्रिकेटर शेन वॉर्न का थाईलैंड में 52 साल की उम्र में संदिग्ध हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस खबर की पुष्टि उनके मैनेजमेंट टीम ने की है. इसी मामले में यह भी जानकारी मिली है कि शेन वॉर्न के साथ थाईलैंड में कोह समुई के प्राइवेट विला में उनके तीन दोस्त भी मौजूद थे.

घटना के वक्त दोस्तों ने करीब 20 मिनट तक शेन वॉर्न की जान बचाने की जद्दोजहद की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. यह मामले की जानकारी थाईलैंड पुलिस ने जांच करते समय दी है. हालांकि, पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी तक शेन वॉर्न के निधन में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है.


पुलिस के अनुसार , वॉर्न और तीन अन्य दोस्त प्राइवेट विला में रुके हुए थे. इसी दौरान रात को उनकी मौत हुई है. खाने के समय शेन वॉर्न जब नीचे नहीं आए, तो एक दोस्त उन्हें देखने के लिए गया था. इसी दौरान वॉर्न अचेत अवस्था में पड़े मिले. तभी दोस्तों ने उन्हें CPR के जरिए जान बचाने की कोशिश की. इसी दौरान एम्बुलेंस को भी फोन किया. पर सारी कोशिशे नाकाम साबित हुई.


वॉर्न को इमरजेंसी में थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां भी वॉर्न को करीब 5 मिनट तक CPR दी गई, लेकिन तब भी वॉर्न की जान बचाने में असमर्थ रहें.

वॉर्न के मैनेजमेंट ने अपने जारी किए बयान में कहा, ‘परिवार इस समय गोपनीयता का अनुरोध करता है और उचित समय में और विवरण प्रदान करेगा.’ गुरुवार को ही शेन वॉर्न ने अपने थाईलैंड में स्थित विला की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पूल की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था, ‘समुजन विलास से आप सभी को शुभ रात्रि.’ इस वक्त वह थाईलैंड में अपना समय बिता रहे थे.
