बिहार के शान ईशान किसन ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, बांग्लादेशी बॉलरों की हवा की टाइट…

Desk: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला आज चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनी. हालांकि तीन मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश 2-0 बढ़त बना चुकी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के बोलरो का हवा निकाल दिया है. हालांकि भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में जल्द ही गिर गया उसके बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने मिलकर बांग्लादेशी बोलेरो को जमकर धोया.
आज के मैच में रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. जिस कारण इशान किशन को टीम में जगह दी गई. ओपनिंग करने आए बिहार की शान ईशान किशन ने शुरुआत से बोलेरो की हवा टाइट कर दी और चौके छक्के की मदद उन्होंने शतक ही नहीं बल्कि दोहरा शतक जड़ दिया. इसके साथ हीं ईशान ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है.
यह भी पढ़े : नए साल में युवाओं के लिए होगी रोजगार की भरमार, इन विभागों में होगी बहाली….
आपको बता दें कि सचिन, सहवाग और रोहित शर्मा के बाद अब ईशान किशन भी दोहरे शतक बनाने वाले की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ईशान किशन 24 चौके और 10 छक्कों की मदद महज 131 बॉल खेल कर 210 रन का विशाल स्कोर बना कर बांग्लादेश क़े बॉलर तास्किन अहमद क़े बॉल पर आउट हो गए.
फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर 37 ओवर में 2 विकट क़े नुकसान पर 314 रन है, वहीं विराट कोहली नाबाद 92 रन पर तो वहीँ दूसरी तरफ आये श्रेयस अय्यर 2 रन बना कर खेल रहे हैं.