जमुई की सीमा का हौसला देख मदद को आगे आए सोनू सूद और अशोक चौधरी…

Jamui: कहते है न मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौंसलों से ही उड़ान होती है।,’ जी हां अब्दुल कलाम की इन पंक्तिओं को सच कर रही है जमुई की दस साल की सीमा. आपको बता दे जमुई की 10 साल की सीमा का एक दुर्घटना में एक पैर काटना पड़ा था.. जिसके बाद से सीमा का एक पर तो कट गया लेकिन उसके बाद भी उसके हौसले में कमी नहीं आयी और वह रोज 500 मीटर तक पगडंडियों पर कूदते हुए पढ़ने के लिए स्कूल जाती है. वहीं सीमा के माता-पिता मजदूरी करते हैं.
आपको बता दे सीमा का स्कूल जाता हुआ वीडिओ बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद बहुत सारे लोग मदद के लिए सामने भी आए है इसी क्रम में एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा है कि अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया.

वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट किया है कि जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के फतेहपुर गाँव की रहने वाली मेधावी बच्ची सीमा के समुचित इलाज की जिम्मेदारी अब “महावीर चौधरी ट्रस्ट” उठाएग. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय डीएम को भी दे दी गई है. शीघ्र-अतिशीघ्र बिटिया को पटना लाया जाएगा जहाँ कृत्रिम पैर के प्रत्यर्पण के बाद बिटिया अपने दोनों पैरों से चल पाएगी एवं शिक्षित व विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएगी.
वहीं साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सीमा को tricycle उपलब्ध करवाया है.