राजद  पर भड़के  संजय जायसवाल, राजद नेताओं के साथ JP की फोटो लगाए जाने पर कही ये बात..

0
Spread the love

Patna :  राष्ट्रीय जनता दल के संपूर्ण क्रांति दिवस मनाए जाने के आह्वान और बैनर में  राजद नेताओं के साथ जयप्रकाश नारायण की फोटो लगाए जाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद पर जमकर हमला बोला है. राजद पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जिन्होंने बिहार में घोटाले किये उनकी तस्वीर जयप्रकाश जी की साथ लगाना और संपूर्ण क्रांति की बात करना इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती है. संपूर्ण क्रांति दिवस वैसी पार्टी मनाने जा रही है जिसमें सिर्फ खानदान की ही चलती है बजाय दूसरे किसी और की.

बता दे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के लोगों को 5 जून 1974 याद कर लेना चाहिए. जिस दिन जयप्रकाश नारायण जी ने भाषण दिया था. जयप्रकाश जी ने कहा कि जात-पात तोड़ दो, तिलक दहेज छोड़ दो..समाज के प्रवाह को नई दिशा में मोड़ दो. उसी दिन हजारों लोगों ने अपना-अपना जनेऊ तोड़ने का काम किया था. जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति विचारधारा के जिन-जिन बिन्दुओं को गांधी मैदान के भाषण में कहा था और जो सपना बिहार के लिए देखा था उसे तोड़ने का काम राष्ट्रीय जनता दल ने किया है. वैसे व्यक्तियों की संपूर्ण क्रांति की बात करना सही नहीं है. राजद परिवारवाद का फोटो लगाए जयप्रकाश की तस्वीर लगाने से जयप्रकाश की आत्मा को दुख पहुंचता है. इसलिए राजद ऐसा काम ना करें.

साथ  ही जातिगत गणना पर संजय जायसवाल ने कहा कि  जातिगत सर्वे करने का अधिकार किसी भी राज्य सरकार को अधिकार है. हम हमेशा नीतीश कुमार के साथ थे. 2019 में सर्वे की इस योजना को मंत्री श्रवण जी लाए थे. उसमें भी सभी दलों ने समर्थन व्यक्त किया था. जाति आधारित गणना और जनगणना में बहुत अंतर है. जनगणना का अधिकार केंद्र सरकार को है राज्य को नहीं. सर्वदलीय बैठक में फैसला लिया गया कि बिहार सरकार अपने पैसे से जाति आधारित गणना करेगी. संजय जायसवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री शेख समाज के थे इसके बावजूद कुलहरिया लिखकर ओबीसी में चले आए थे ये चीजे इस गणना में नहीं हो इसका ख्याल राज्य सरकार को रखना होगा. नहीं तो पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण है इस पर सीमांचल में हकमारी की संभावना बहुत ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *