BJP का जदयू पर तीखा प्रहार, सम्राट चौधरी कहा – जिसके साथ रहेंगे नीतीश, उसकी हार है निश्चित….

Patna : बिहार में कुढ़नी में हुए उपचुनाव का परिणाम बीती रात आ चुका है. इस बार यहां की जनता ने भाजपा पर अपना भरोसा दिखाया है. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता ने महागठबंधन मे जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे मनोज कुशवाहा को करारा हार देते हुए 3,649 वोटों से हरा दिया है. बता दे पिछले दिनों गठबंधन टूटने के बाद पहली बार जदयू के चुनाव हारने की खुशी भाजपा के अंदर काफी जोर-शोर से दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने जदयू और महागठबंधन पर हमला किया है.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसको लेकर कहा कि कुढ़नी की जनता ने महागठबंधन को अलग कर दिया है. यह सीट जदयू और राजद की परंपरागत सीट रही है. लेकिन इस बार कुढ़नी की जनता ने सब को यह बता दिया कि वह लोग विकास पर ही वोट करते हैं. इसके साथ ही पिछले दिनों एक मिथक बनी हुई थी कि जदयू के साथ आने से महागठबंधन और मजबूत हो गई है. तो इस मिथक को भी कुढ़नी की जनता ने तोड़ने का काम किया है.
यह भी पढ़े : कुढ़नी में महागठबंधन की हार पर हम पार्टी ने शहाबुद्दीन को किया याद…
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने बिहार की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब एनडीए की सरकार थी तब 2 लाख 34 हज़ार नौकरी देने का काम तय किया गया था. लेकिन इसमें 1 लाख 15 हज़ार शिक्षकों को नौकरी देने की बात हुई थी. इसको लेकर खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सहमति प्रदान की थी. इसलिए यह सरकार बताए कि उन वादों का क्या हुआ. नौकरी देने में आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है? साथ हीं सम्राट चौधरी ने खा कि ही की सरकार सत्ता के चक्कर में बिहार के युवाओं के साथ खिलवाड़ करना बंद करें. 13 दिसंबर को विधानसभा सत्र से पहले सारे लंबित पड़े शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाए.
इसके अलावा सम्राट चौधरी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि जदयू के नेताओं ने कुढ़नी में मतदान स्थल पर गड़बड़ी किया था, नहीं तो हमारी जीत का अंतर और भी ज्यादा होता. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान को लेकर कहा कि यदि लालू जी का इलाज चुनाव के दौरान नहीं हो रहा होता तो हमारे जीत का अंतर इससे भी अधिक हो गया होता है. हालांकि उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना lभी बात कही है.
साथ हीं इस सीट पर भाजपा के नेता और बिहार विधान परिषद के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी के साथ बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ रहेगा. उसकी हार तो सुनिश्चित है बिहार के सीएम को चुनाव परिणाम के बाद इतना बात समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता तय करती है कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है. इसलिए उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.