सम्राट चौधरी ने CM नीतीश को बताया झूठा औऱ फरेबी…..

Patna : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सत्तारूढ़ दल के अंदर काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. सरकार में शामिल मंत्री के साथ-साथ नीतीश के करीबी नेता और कांग्रेसी, हम और वाम दल के नेता इसको लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. जिसके बाद से अब इस मामले को लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा के नेता और विधान परिषद के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर अपने जाने-माने अंदाज में सवाल उठाया है.
भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. अब तो इस बात का सबूत भी आने लगा है. उनके ही पार्टी या सरकार में शामिल लोग उन पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार फिर भी अपनी जिद पर अड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार के शासन में बिहार नहीं चल सकता. यह तो बिल्कुल साफ हो गया है. विपक्षी दल तो बाद में अब उनके पार्टी के लोग ही उनको चैलेंज देने लगे हैं. मतलब साफ है कि नीतीश कुमार अब कोई फैक्टर नहीं रह गए है.
वहीं आने वाले महीनों में बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी भाजपा की बैठक हो रही है. हम लोग इस उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले उपचुनाव में हम लोगों ने महागठबंधन को हराया इसी तरह आने वाले कुढ़नी उपचुनाव में जीत हासिल कर महागठबंधन को हराएंगे. इसके साथ ही कुढ़नी सीट जदयू के पाले में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला कि सीट किसको जाता है. यह तो हमारे लिए और भी अच्छा है कि नीतीश कुमार के खाते में गई है. अब हम बिलकुल आसानी से यहां जीत हासिल करनी है.
यह भी पढ़े : मुखिया पति की हत्या को लेकर परिजनों से मिले पप्पू यादव……
इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को झूठा और फरेबी बताया साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी नियुक्ति 26 जून को हो गई और 15 जुलाई को पदस्थापन हो गया. उसका नियुक्ति पत्र अब बांट रहे हैं अब तो इन लोगों को भी शर्म लग रहा है कि अपनी झूठ को कैसे छुपाए. वहीं उन्होंने ललन सिंह द्वारा भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताए जाने को लेकर कहा कि उनकी राजनीतिक हैसियत क्या है? ललन सिंह है ही कौन. वह नीतीश कुमार के नौकर हैं. उनकी बातों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.