जहरीली शराब कांड पर बोले सम्राट चौधरी कहा नीतीश को जेल भेजना जरूरी…

1
Spread the love

Chhapra : छपरा जहरीली शराब कांड से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. गुरुवार की देर शाम तक आंकड़ा बढ़कर 46 तक पहुंच गया है. एक के बाद एक लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया है. उधर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए बीजेपी के कई नेता सारण पहुंचे थे. जिनमें नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद समेत कई बीजेपी नेता पीड़ित परिवार से मिलने सारण पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला भी किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि जो पिएगा वह मरेगा को बीजेपी नेताओं ने गलत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन की भी मौत हुई है. वह बिहार के लोग हैं. हम सभी के भाई बंधु हैं. मरे हुए लोगों के लिए गुंडों वाली बोली एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती. पूर्व मंत्री व बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी ने मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद कहा कि 6 वर्ष पहले से ही शराब बंदी कानून बिहार में बना था.

यह भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मिलाया नीतीश के सुर में सुर, कहा – गलत का नतीजा गलत ही होगा….

आज अगर कानून का राज स्थापित नही है तो इसके लिए अगर कोई दोषी है तो वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए और बेघर परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. नीतीश कुमार को जेल भेजा जाए. यही हमारी मांग है. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा में जब माननीय सदस्यों ने प्रश्न उठाया तो नीतीश कुमार गुंडों की तरह बात करने लगे है. गुंडों की पार्टी के साथ चले जाने के बाद उनकी बोली भी बदल गई है. बिहार के कई लोग मरे हैं. हमारे भाई मरे हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो पिएगा वह मरेगा.

1 thought on “जहरीली शराब कांड पर बोले सम्राट चौधरी कहा नीतीश को जेल भेजना जरूरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *