सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर किया बड़ा हमला, कहा – एकदम दिन कट्टू CM है नीतीश…

Patna : मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. जहां वे लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को एक मंच पर लाने के लिए रणनीति बना रहे हैं. वही दूसरी ओर बीजेपी उनके दिल्ली दौरे को लेकर हमलावर हो गई है. बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार दिन कट्टू मुख्यमंत्री हैं और उन्हें बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है.
आपको बता दे साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों ने मुख्यमंत्री को अधिकार दिया था कि वे राज्य के विकास के बारे में चिंता करे. लेकिन वे बिहार के विकास के लिए नहीं बल्कि अपना विकास करने के लिए
दिल्ली गए हैं. दिल्ली में नीतीश कुमार को पहचान कौन रहा है. पहले तो नीतीश ने लालू की चरण वंदना की. और अब लालू के भ्रष्टाचार भरे संदेश को लेकर पूरे देश में घूम रहे हैं. नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों को एक करने के मकसद से ही दिल्ली दौरे पर गए हैं.
यह भी पढ़े : बीजेपी का नीतीश पर हमला, कहा – प्रधानमंत्री बनने का सपना सजाते रहे नीतीश…
साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पर कोई भरोसा क्यों ही करेगा यह कब पलट जाएंगे किसी को भी भरोसा नहीं है. बिहार में कहीं बाढ़ आई है तो कहीं सुखाढ़ से जनता बेहद परेशान है. लेकिन इसकी चिंता नीतीश कुमार को बिल्कुल नहीं है. इनको बस फाइव स्टार होटल में भोजन की व्यवस्था करनी है. और दिन काटने के लिए दिल्ली जा पहुंचे है. नीतीश कुमार पहले यह तो साफ करें कि वह बिहार में किस सीट से लड़ेंगे पहले वहां अपनी जमानत बचा ले उसके बाद आगे के बारे में सोचेंगे.
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को अच्छी तरह से पहचान गई है. 32 साल से लालू और नीतीश ने बिहार का पॉलिटिक्स बिल्कुल खराब कर दिया है. नीतीश कुमार ने 2024 के चुनाव के लिए जो भ्रम अपने अंदर पाल रखा है कि वे सभी के ठेकेदार हैं उनका भ्रम टूटने वाला है. नीतीश कुमार हमेशा से पीठ में छुरा भोंकने का काम करते रहे हैं. कौन सी ऐसी पार्टी है जिसे नीतीश ने तोड़ने का काम नहीं किया है.