सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर फिर किया हमला कहा सरकार बचाने वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश…

Patna : बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. जी हाँ नीतीश पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह की स्थिति अभी बिहार में बनी हुई है उससे यह स्पष्ट है कि 2013 के बाद नीतीश कुमार सिर्फ सरकार बचाने के लिए काम कर रहे हैं. अब वह सिर्फ सरकार बचाने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं इससे ज्यादा उनका कोई महत्वपूर्ण रोल नहीं है. बहुत चीज तो उन्हें याद ही नहीं रहता है. वह क्या कर रहे हैं और क्या करना चाहते हैं, उन्हें ठीक से पता नहीं रहता है.
यह भी पढ़े : कोर्ट के फैसले के बाद जेल जा सकते हैं शाहनवाज़ हुसैन, FIR होगा दर्ज
बता दे, बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. कल ही ट्वीट करके उन्होंने एक बहुत बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राजद मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार का जनाधार अब खत्म हो चुका है. उनको अब शर्म आनी चाहिए सम्राट चौधरी ने ट्विटर पर लिखा था कि बिहार राजद के मंत्री का ऐलान तेजस्वी होंगे बिहार के मुख्यमंत्री. बिहार में नीतीश कुमार जी का जनाधार अब एकदम खत्म हो गया है. उनकी राजनीतिक हैसियत भी खत्म हो चुकी है. अब तो नीतीश कुमार जी थोड़ा शर्म कीजिए.